poco c61 launch date in India:पोको ला रहा है एक कमाल का बजट स्मार्टफ़ोन जिसे हर कोई अफ्फोर्ड कर सकता है, इसका नाम पीको C61 है,बताया जा रहा है की इसमें 8GB रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, साथ ही इसके रियर में सेण्टर गोल आकार का कैमरा मोड्यूल मिलेगा, जो इसको प्रीमियम लुक देगा.इस फ़ोन के लीक रुमर्स सामने आ गये है,अगर आप भी बजट सेगमेंट में एक स्मार्टफ़ोन खोज रहे है तो आपकी खोज यहाँ ख़तम हुई। Poco C61 के बारे में जानने से पहले आपको बता दे पोको एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है।
चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी होने के साथ ही शाओमी का सबब्रांड भी है, भारत में पोको C सीरीज के फ़ोन काफी पसंद किये जाते है.आज हम इस लेख मे Poco C61 Launch Date in India और Specification के बारे में सारी जानकारी साझा करेंगे.
Poco c61 launch date in India
इस फ़ोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। बात करें पोको के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. टेक्नोलॉजी जगत की वेड न्यूज़ पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में अप्रैल 2024 के दुसरे सप्ताह में भारत में लांच होगा.
Poco C61 Specification
Category | Specification |
---|---|
General | Android v13<br>Side Fingerprint Sensor |
Display | 6.71-inch IPS LCD Screen<br>Resolution: 720 x 1650 pixels<br>Pixel Density: 269 ppi<br>Brightness: 500 nits<br>Gorilla Glass 3<br>Refresh Rate: 90 Hz<br>Touch Sampling Rate: 180 Hz<br>Water Drop Notch Display |
Camera | Dual Rear Camera: 8 MP + 0.08 MP<br>FHD Video Recording: 1080p @ 30 fps<br>Front Camera: 5 MP |
Technical | MediaTek Helio G36 Chipset<br>Processor: 2.2 GHz Octa Core<br>RAM: 4 GB + 4 GB Virtual RAM<br>Inbuilt Memory: 64 GB<br>Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB |
Connectivity | 4G, VoLTE<br>Bluetooth: v5.3<br>WiFi<br>USB-C: v2.0 |
Battery | Battery Capacity: 5000 mAh<br>Fast Charging: 18W |
Poco C61 Display
इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 720 x 1650px रेजोल्यूशन और 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन वाटरड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें
अधिकतम 580 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Poco C61 Battery & Charger
पाेको के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 90 मिनट का समय लगेगा.
Poco C61 Camera
इस स्मार्टफोन के रियर में 8 MP + 0.08 MP का ड्यूल रियर में कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, टच टू फोकस, ऑटो फलसे और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Poco C61 RAM & Storage
पोको के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
Read more >>
OnePlus 12R हुआ लॉन्च, लोगो को कर देगा हैरान, यह हैं नए…
Poco C61 Price in India
आपको Poco C61 Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत तो लीक के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹8,990 से शुरू हो जाएगी.
हमने इस आर्टिकल में Poco C61 Launch Date in India और उसके Specification सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
3 thoughts on “POCO C61 Launch Date In India : नए फीचर और 8GB RAM के जल्दी लॉन्च होगा”