Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) 2024 प्रधान मंत्री आवास योजना 2024 सब के लिए

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY): यह योजना भारत सरकार द्वारा हैं, इसके माध्यम से नगरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किया जाएगा यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। सरकार ने इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण लोगों किस तरह मिलने वाला है, प्रधान मंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलाकर इस योजना में मिलने वाली राशि सीधा उमेदबार के आधार लिंक खाते में जमा किए जाते हैं और कोण इस योजना के लिए पात्र हैं यह हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं.

Pradhan Mantri Awas Yojana : social media

Pradhan Mantri Awas Yojana

2024 को भारत सरकार द्वारा सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। भारत के सभी बेघर नागरिक को केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाता है, जीन नागरिक के पास अपना पक्के घर नहीं है उसको इस योजना द्वारा पक्का घर दे सकती हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) इस योजना का उद्घाटन किया था।

साल 2023 तक, प्रधान मंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश था की भारत में गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाले हर एक परिवार को अपना खुद का एक पक्का घर होना चाहिए इस लक्ष्य को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया था।

प्रधान मंत्री द्वारा इस योजना का लाभ लेने केलिए कुछ पात्रता भी है.

  • आवेदन की उम्र 70 साल से कम हो
  • आवेदन या उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम से कोई घर या फ्लॉट न हो
  • आवेदन को घर खरीदने केलिए किसीभी प्रकार की सरकारी छुट न लिया हो
  • घर का मालिकाना हक़ महिला के नामका हो या उस परिवार में केवल पुरुष हो
  • घर के मरमत या सुधार हेतु सिर्फ EWS या LIG वर्ग केलिए है
  • परिवार की वार्षिक उत्पन 18लाख से अधिक न हो ( इसे आर्थिक रूप से 4 अलग भागों में बाटा गया)
  • 1) EWS या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – वार्षिक आय 3लाख से कम
  • 2) LIG या निम्न आय वर्ग – 3लाख से 6लाख
  • 3) MIG -1 या मध्यम आय वर्ग – 6लाख से 12लाख
  • 4) MIG -2 या मध्यम आय वर्ग – 12लाख से 18लाख
Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana : social media

प्रधान मंत्री आवास योजना दस्तावेज

इस योजना केलिय जरूरी कागज़ पत्र

  • आधार कार्ड / वोटर ID कार्ड
  • Pan कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र ( Cast )
  • आय प्रमाण पत्र (Incom)
  • आयु प्रमाण पत्र ( टीसी या निर्गम )
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक ( आधार कार्ड से लिंक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Read more >>

POCO C16 Launch Date In India : नए फीचर और 8GB RAM के जल्दी लॉन्च होगा

कम बिजली खाने वाला और आपके बजेट आने वाला नया AC

प्रधान मंत्री आवास योजना विशेषताएं

आवेदन को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि डायरेक्ट उसके आधार लिंक वाले खाते में जमा किए जाते हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के घर 25 स्कार मीटर होंगे पहले उसका साइज कम था पहले यह 20 स्कार मीटर था। और इस योजना को लगने वाला खर्चा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर किया जाता हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना को स्वच्छ भारत योजना को जोड़ा जाता हैं, इस स्वच्छ भारत योजना के द्वारा शोचालयो केलिए 12,000 रू की राशी अलग से दी जाती है।

प्रधान मंत्री आवास योजना के आवेदन धारक को 70 हज़ार का लोन भी दिया जाता है, जो लोन बिना ब्याज का होता है। इस लोन की क़िस्त रूप में भरना होगा जो उसे अलग अलग फैनेसियल institute से अप्लाय करके लेना होगा, और शहरी आवेदन धारक को 70हज़ार से भी ज्यादा लोन मिल सकता हैं। उमेदबार को शौचालय, पीने का पानी, बिजली, गैस, अन्य तराये के योजना का भी लाभ मिल सकता है। इस प्रधान मंत्री आवास योजना को पहिले इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से जाना जता था। आप इस प्रधान मंत्री आवास योजना का लाग ऑनलाइन या ऑफलाइन भी ले सकते हैं।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now