Oppo Reno 11F 5G: इस सीरिज मे सबसे सस्ता,धमाकेदार नए फीचर्स

oppo reno 11f 5g: भारत में लॉन्च हो गया यह oppo कंपनी का Reno सीरीज का नया स्मार्टफोन इसकी क़ीमत अन्य स्मार्टफोन से बहुत ही कम होने वाली है। Oppo Reno 11F सीरीज नया स्मार्टफोन लॉन्च करके ग्राहक की टेंशन ही मुक्ति कर दी है, क्योंकि oppo Reno 11F की क़ीमत बहुत कम है। Reno सीरीज के जितने भी स्मार्टफोन है उसकी क़ीमत मार्केट मे बहुत ज्यादा है यह धान में रख कर ओप्पो कंपनी ने यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस आर्टिकल में हम oppo reno 11f 5g का लॉन्च डेट, क़ीमत, कैमरा, और रैम, स्टोरेज के बारे मे बात करने वाले हैं।

Oppo Reno 11F 5G Launch Date In India

Oppo Reno 11F 5G Launch Date In India

ग्राहक हमेशा परेशान रहते हैं की कब कम बजेट में अपना मन पासंदिका मोबाइल ख़रीद लू लेकीन अब ग्राहक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। Oppo Reno ला रहा है अपके बजेट के हिसाब से नया स्मार्टफोन इसके मॉडल का नाम है oppo reno 11f ओ भी 5G में लॉन्च किया गया है। यह oppo reno 11f का मॉडल एड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। भारत में यह oppo reno 11f 5g 8 फ़रवरी को ही लॉन्च हो गया था आगे हम इससे स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।

Oppo Reno 11F 5G Specifications

Oppo Reno 11F 5G में हमें6.7 इच का AMOLED फुल HD+ का DISPLY दे गया है, और रियल कैमेरा बात करे तो OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा है हम इस स्मार्टफोन के Full Specifications के बारे में नीचे दिए टेबल में देखेंगे यह स्मार्टफोन सबसे धमाकेदार होने वाला है।

General
BrandOppo
ModelReno 11F 5G
Release date8th February 2024
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)161.10 x 74.70 x 7.54
Weight (g)177.00
IP ratingIP65
Battery capacity (mAh)5000
Removable batteryNo
Fast charging67W Turbo Charge
ColoursCoral Purple, Ocean Blue, Palm Green
Oppo Reno 11F 5G Display

Oppo Reno 11F 5G Display

Oppo Reno 11F 5G के डिसप्ले की बात करें तो यह ओप्पो कंपनी हमें पुरा 6.7 इंच की AMOLED FULL HD+ Display दी जाती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,100 निट्स तक पिक ब्राइटनेस है। इसकी खास बात करें तो कम प्राइज मे यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा है, मार्केट में ऐसे प्राइज वाले मोबाइल फोन बहुत ही कम मिलते हैं। और इस Oppo Reno 11F 5G की डिसप्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन मे इन – डिसप्ले पिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Oppo Reno 11F 5G Camera

इस oppo reno 11f 5g के केमेरा की बात करें तो रियल केमेरा में ऑक्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP OV64B प्रायमरी सेंसर, 8MP का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और साथ में 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। फ्रंड कैमरे की बात करें तो 32MP का सोनी IMX615 सेंसर दिया गया है।

Camera FeatureSpecification
Rear camera64-megapixel (f/1.7, 6-micron) + 8-megapixel (f/2.2, 5-micron) + 2-megapixel (f/2.4, 3-micron)
No. of Rear Cameras3
Front camera32-megapixel (f/2.4, 5-micron)
No. of Front Cameras1
Lens Type (Second Rear)Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear)Macro
Oppo Reno 11F 5G Camera

Oppo Reno 11F 5G RAM & Stories

अब हम कैमरा के बाद Oppo Reno 11F के RAM और Storege की बात करने वाले है, यह स्मार्टफोन अमोलेड स्क्रीन के बाद खास स्टोरेज भी देता है। इस फोन मे 8GB LPDDR4x का रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी है गई हैं। इस मॉडल में RAM 10GB तक बढ़ाया जाता हैं।

Oppo Reno 11F 5G Battary & Charger

लास्ट मे हम इस Oppo Reno 11F के Battery और Charger की बात करने वाले है, इस स्मार्टफोन कमे हमें 5000mAh की बैटरी दी जाती है। इसे 67W चार्जर साथ चार्ज किया जाता हैं, SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें >>

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price In India: AI और बहुत सारे फीचर्स के हुआ लॉन्च

OnePlus Nord CE 4 5G मार्केट का सबसे सस्ता फ़ोन, जानिए कितनी है क़ीमत

Oppo Reno 11F 5G Price In India

यह स्मार्टफोन पुरे 177 ग्राम का होने वाला हैं, भारत में इससे प्राइज की बात करें तो यह oppo कंपनी का स्मार्टफोन हमें 8GB रैम और 256 स्टोरेज के हिसाब से इसकी क़ीमत ₹ 25,540 रू होने वाली है। इसकी खास बात करें तो यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ मिलाता है और इसकी ख़राब बात करें तो इस सीरिज के कहीं सारे स्मार्टफोन मार्केट मे चलते नहीं है।

Spread the love

3 thoughts on “Oppo Reno 11F 5G: इस सीरिज मे सबसे सस्ता,धमाकेदार नए फीचर्स”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now