Honda CB Unicorn 150: होंडा कंपनी एक बेहतरीन कंपनी हैं जो ध्यान में रखकर नई बाइक लॉन्च करती है ऐसे हि एक बाइक होंडा कंपनी ने 2019 में Honda CB Unicorn 150 लॉन्च की थीं आज उसी बाइक के स्पेसिफिक्शन के बारे में इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।
Table of Contents
Honda CB Unicorn 150
बेहतरीन मॉडल Honda कंपनी ने लॉन्च किया हैं भारत में होंडा बाइक की डिमांड ज्यादा रहती हैं इस लिए यह ध्यान में रखकर यह कंपनी अपनें नई मॉडल में कुच तो नया फिचर्स लाती हैं। होंडा कंपनी ने इंडिया में ज्यादा मात्रा में मार्केट किया गया है जबसे हिरो और होंडा कंपनी अलग हो गई है तब से होंडा कंपनी ने बहत सारी बाइक लॉन्च किया है। यह बाइक 5 गियर के साथ आती हैं और 65 किलो मीटर / लिटर का माइलेज देती है इस बाइक के बारे में और जानते हैं।
Honda CB Unicorn 150 Specifications
Honda CB Unicorn 150 में 5 गियर आते है 149.2 CC का इंजन कैपिसिटी हैं और 65 किमी / लिटर का माइलेज देती है ब्रेक की बात करें तो आगे का ब्रेक Disc आता है और पीछे का ब्रेक Drum ब्रेक आता है। इस बाइक में पैट्रोल की कैपसिटी की बात करें तो इस में 13 लिटर पेट्रोल भरने की कैपिसिटी हैं यह बाइक दो तरीके Self / Kick Start से शुरू होती है। और बात करें तो इस बाइक में Alloy Wheels आते हैं और इस के साथ कंप्यूटर बॉडी टाइप आती हैं।
माइलेज (ARAI) | 65 kmpl |
विस्थापन | 149.2 cc |
इंजन के प्रकार | Air Cooled, 4 Stroke, SI Engine |
नंबर ऑफ सिलिंडर्स | 1 |
अधिकतम शक्ति | 12.91 PS @ 8000 rpm |
अधिकतम टोर्क | 12.8 Nm @ 5500 rpm |
आगे के ब्रेक | डिस्क |
पीछे वाले ब्रेक | ड्रम |
ईंधन क्षमता | 13 L |
बॉडी टाइप | Commuter Bikes |
Honda CB Unicorn 150 फिचर्स
यह होंडा कंपनी की Honda CB Unicorn 150 बाइक भारत में ख़राब रस्ते पर बहुत अच्छी प्रोपेंस देती हैं और राइडर की बात करें तो यह बाइक राइडर के लिए भी लाभदायक होने वाली हैं। राइडर के लिए यह बाइक इस लिए फ़ायदे मंद हैं की सिंगल-चैनल एबीएस के साथ राइडर को बिना डरे आगे के ब्रेक लगाने का भरोसा भी देती है और साथ मे इस बाइक का सस्पेंशन सेट भी अच्छा है।
ए बी एस | सिंगल चैनल | |||||||||||||
रफ़्तार मीटर | एनालॉग | |||||||||||||
ओडोमीटर | एनालॉग | |||||||||||||
सफर की दूरी मापने वाला यंत्र | एनालॉग | |||||||||||||
Fuel gauge | हां | |||||||||||||
टैकोमीटर | एनालॉग |
Honda CB Unicorn 150 On Road Price
अब बात करें हैं इस होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 बाइक के क़ीमत की तो भारत यह कंपनी की बाइक भरोसे मंद हैं इस लिए इस बाइक की कितनी भी भारतीय को कम हि लगती हैं। इस बाइक में लगा 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टेंक, लम्बा टेल सेक्शन, शार्प टैल लाइट, बॉडी कलर ग्रेब रेल और क्रोम हाईलाइट इसे प्रीमियम टच देते है। और इसी के साथ इस बाइक की भारतीय बाज़ार में 1,09,500 रु क़ीमत हैं
होंडा कंपनी की यह बाइक भारतीय बाज़ार में ₹ 1,09,500 रूपये को उपलब्ध हैं और इस बाइक का RTO चार्ज ₹ 13,885 रु है। अब बात इंश्योरेंस की तो इस बाइक का Insurance (Comprehensive) चार्ज 10,580 रूपये है तो इस बाइक की On Road Price ₹ 1,33,965 रूपये हैं।
यह भी पढ़ें >>
Vivo V30e Launch Date In India: 5500mAh बैटरी, 50MP कैमेरा के साथ लॉन्च हुआ बस इतनी है क़ीमत
Rojgar Sangam Yojana 2024: छात्रों को मिलेंगे हर महीने 1,500 रु, आवेदन कैसे करें जानें पूरी जानकारी
इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस
इस होंडा के बाइक में 149.2 CC का सिंगल-सिलेन्डर, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध किया गया है जो 8,000 RPM पर 12.9 PS की अधिकतम Power और बात करें तो 5,500 RPM पर 12.8 NS का अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक के गियर बॉक्स की बात करें तो इस में सुपर स्पीड पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 गियर बॉक्स दिए गए हैं , और इस बाइक का आगे का ब्रेक डिस्क हैं और पीछे का ब्रेक ड्रम हैं। 13 लिटर की फ्यूल की क्षमता इस बाइक में मिलने वाली है और इसी के साथ 65 km का माइलेज देती है।