Moto G Stylus 5G: भारत के टेक बाज़ार में Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी स्टाइलस 5g लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन पहले अमेरिकन टेक बाज़ार में लॉन्च हुआ था। हमेशा की तरह इस बार भी क़ीमत के मामले में इस स्मार्टफोन की क़ीमत कम हैं इसी के साथ यह स्मार्टफोन मिड रेंज डिवाइस है जो stylus pen के साथ आता है। इस मॉडल में 32 मेगाफिक्शल के सेल्फी कैमेरा के और बहुत बेहतरीन फिचर्स उपलब्ध हैं जो हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं।
Table of Contents
Moto G Stylus 5G Launch Date In India
इस कंपनी ने यह नया G सीरिज में मोटो जी स्टाइलस 5G मॉडल लॉन्च किया गया है। अमेरिकन बाजार में इस मोबाइल की बिक्री शुरु हो गई है। लेकिन भारत में अभी तक इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरु नहीं हुई आर मोबाईल न्यूज़ पोर्टल से यह पता चलता है की इस महिने के यानी मई महिने में 30 तारीख़ से भारत में बिक्री शुरु हो जाएगी। इस मॉडल में 50MP का रियल कैमेरा उपलब्ध हैं और इस स्मार्टफोन में बिल्ट इन स्टाइलस भी दिया है जो कि नोट्स बनाने में और फोटो एडिटिंग करने के काम में लिया जा सकता है।
Moto G Stylus 5G Specifications
इस फोन में हमें 50 मेगाफिक्शल का रियल कैमेरा जो OIS फीचर सपोर्ट करता है और साथ मे 32 मेगाफिक्सल का फ्रंड कैमेरा भी देखने को मिल सकता है। इस मॉडल की ख़ास बात करें तो इस में 5000mAh की बैटरी मिलती हैं जो लम्बी समय तक चलने वाली हैं साथ मे टाइप C का चार्जर भी मिलता हैं। और बात करें प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन मे Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस में उपलब्ध है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। 8 GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी इस मोटो जी स्टाइलस 5G के स्मार्टफोन में देखने को मिलता हैं।
General
- Android v14
- Thickness: 8.3 mm
- 190 g
- In Display Fingerprint Sensor
Display
- 6.7 inch, OLED Screen
- 1080 x 2400 pixels
- 395 ppi
- 1200nits Peak Brightness
- 120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
- Punch Hole Display
Camera
- 50 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS
- 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
- 32 MP Front Camera
Technical
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset
- 2.2 GHz, Octa Core Processor
- 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
- 256 GB Inbuilt Memory
- Dedicated Memory Card Slot, upto 2 TB
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.1, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Battery, Charger
- 5000 mAh Battery
- 30W Fast Charging
- 15W Wireless Charging
Moto G Stylus 5G Display
मोटो जी स्टाइलस 5G के डिसप्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन मे हमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं जो pOLED पैनल पर उपलब्ध हैं। साथ में इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट है जो 120Hz रिफ्रेश रेट का हैं जो 1200 nit ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Moto G Stylus 5G Camera
बात करें तो इस मोटो जी स्टाइलस 5G के स्मार्टफोन मॉडल के कैमेर की तो इस में हमें रियल कैमेरा 50MP का देखने को मिल सकता हैं जो OIS फीचर सपोर्ट करता है और इसके साथ में F 2.2 अपर्चर वाला 13MP ultrawide लेंस भी मिलता है। फ्रंड कैमेरा हमें इस फ़ोन में 32MP का मिलता जो F 2.4 अपर्चर पर काम करता है।
यह भी पढ़ें >>
5500mAh बैटरी, 50MP कैमेरा के साथ लॉन्च हुआ बस इतनी है क़ीमत
Oppo A60 Launch In India: 5000mAh बैटरी, 8GB RAM के साथ बढ़िया फिचर्स
Moto G Stylus 5G Battery, Charger
साथ मे बात करते हैं इस मोटो जी स्टाइलस 5G की बैटरी की जो हमें 5000mAh में देखने को मिल सकती आर जो लम्बी समय तक चलने वाली हैं। इस के में टाइप C का वायर्ड फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर भी मिलता हैं वायर्ड चार्जर हैं जो 30W का सुपर फ़ास्ट चार्जर हैं इस चार्जर से कम समय में फुल चार्जिंग कर सकते है। और जो वायरलेस चार्जर मिलता है ओह 15W का फास्ट चार्जर हैं आप इस फोन को दो तरीके से चार्ज कर सकते हैं।
Moto G Stylus 5G RAM, Storege
अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो इस Moto G Stylus 5G में 8 GB का RAM देखने को मिल सकता है और इस रैम के साथ 256GB का स्टोरेज भी दिया गया हैं। बात करें इस स्टोरेज की तो इस स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता हैं। बेहतरीन रैम और स्टोरेज के साथ यह मोटो का स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है।
Moto G Stylus 5G Price In India
आखिर में बात करते हैं इस Moto G Stylus 5G के मॉडल की क़ीमत की तो अमेरिकन टेक बाज़ार में इस मॉडल की खरीदी शुरु हो गई है लेकिन भारत के टेक बाज़ार में अभी तक नहीं हुई है। 8GB RAM, 256GB Storege के साथ इस स्मार्टफोन की क़ीमत डॉलर मे $399.99 डॉलर हैं जो भारतीय रूपये में लगभग ₹33,500 रुपए हों जाती है।