Panchayat season 3: गांव फुलेरा नया सचिव अब तो इस सीरिज में मज़ा ही मज़ा होने वाली हैं सीज़न 1 और सीज़न 2 में देखा होगा कि फुलेरा गांव कैसा है। अब इस गांव के आगे नया सचिव टिक पाएगा क्या सचिव के आगे गांव टिक पाएगा यहीं हम नए Panchayat Season 3 में देखने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम इस सीरिज की रिलीज़ तारीख़, कलाकार और इस सीज़न में क्या होने वाला है यह देखने वाले हैं।
Table of Contents
Panchayat Season 3 Release Date
मज़ेदार सिरीज़ पंचायत, इस सिरीज़ का नया सीज़न जल्द ही आने वाले हैं मतलब Panchayat Season 3 की रिरीज डेट सामने आ गई हैं। तारीख़ 15 मई को इस सिरीज़ का Amazon prime पर ट्रेलर आ गया है और इसी ट्रेलर के साथ रिलीज़ डेट भी आ गईं हैं। इसी महिने के 28 तारीख को यानी 28 मई को पंचायत सीज़न 3 OTT पर रिलीज़ होने वाली हैं।
लेकिन जैसे इस सिरीज़ के ट्रेलर 17 मई लॉन्च होने वाला था लेकिन 15 मई को ही लॉन्च कर दिया इसी तरह इस सीजन के रिलीज़ की तारीख़ बदल तो नहीं जाएगी यहीं फिक्र है।
dropping l̶a̶u̶k̶i̶s̶ Panchayat new season date: 28th May 2024! 😎#PanchayatOnPrime #TVF #TheViralFever @primevideoin @theviralfever @arunabhkumar @deepakmishra18 @chandan_jpg @uncle_sherry @koshyvijay @jitendrak1 @raghubir_y @neena_gupta @chandanroy77 @whofaisalmalik… pic.twitter.com/M64wAAK1i5
— The Viral Fever (@TheViralFever) May 2, 2024
Panchayat Season 3 Cast
बात करें पंचायत सीजन 3 के कास्ट की तो इसी मे पहले पंचायत सीजन 1 मे और पंचायत सीजन 2 मे जो कास्ट है ओहि कास्ट पंचायत सीजन 3 मे देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन सीजन 2 में कुछ नए कास्ट जोड़े हुए थे जो पहले सीजन में देखने को नहीं थे लेकिन सीजन 2 मे जो नए कलाकार जोड़े हुई है वह सीजन 3 में देखने को मिलने वाले हैं साथ कुछ नए कलाकर भी देखने को मिलने वाले हैं।
इस सिरीज़ में फिर से मुख्य पात्र में जितेंद्र कुमार, देखने को मिलेंगे इसी के साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका भी देखने को हमें मिल सकतें है। यह सीरीज यह The Viral Fever द्वारा निर्मीत हैं और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित हैं इस सिरीज़ को चंदन कुमार द्वारा लिखा है।
Panchayat Season 3 Review
इस Panchayat Season 3 का सिरीज़ ट्रेलर को लॉन्च किया गया है शुरूवात हमें एक आदमी फुलेरा गांव में आते दिख जाता है बाद में पता चलता है की यह फुलेरा गांव का नया सचिव हैं। लेकिन यह सचिन की इस गांव में कोई इज्जत नहीं यह सब दिखाई देता है क्योंकि जब सच्ची प्रधान जी पर फोन करता है तो उसे अच्छा रिस्पांस नहीं देता । इसी के साथ आगे यह भी पता चलता है कि इस गांव में पुराने सचिव जो वापस आ गए हंसी मजाक के डायलॉग में ट्रेलर में देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें >>
Dhruv Rathee: ट्रोल हो रहें 29 साल के ध्रुव राठी की लाइफस्टाइल, जानिए कितनी है Net Worth
Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन,अश्वधामा यह रोल देखकर होश उड़ गये
वही पुराने कलाकार नए डायलॉग के साथ इस सीरीज में देखने को मिलेंगे वही पुराना एक डायलॉग देख रहा है विनोद यह भी सुनने को मिलता हैं। इस सीजन में है चुनाव देखने को मिलेगा एक नया प्रधान खड़ा होगा जो विधायक के साथ मिल चुका है। अपनें सीज़न 2 देखा होगा की कैसे प्रधानमंत्री विधायक के बीच में झगड़ा हुआ था अब नया प्रधान जो बनने जा रहा है वह विधायक के साथ इस फुलारा गांव क्या करने वाला है यह सीरीज देखकर पता कर सकते हैं।
और बात करें तो यह सीज़न में बहुत मजा आने वाला क्योंकि चुनाव भी देखने को मिल सकता है और नया सचिव क्या करेगा पुराना सचिव फिर से कैसे उसी फुलेरा गांव आया यह भी देखने को मिलेगा। और नया प्रधान विधायक के साथ मिलकर क्या करने वाला है बहुत कुछ इस सीज़न 3 मे देखने को मिलने वाला है।
Panchayat Season 3 कैसे देखें
पंचायत सीजन 3 हमें ott पर देखने को मिल सकता है 28 मई को यह सिरीज़ रिलीज़ होने वाली है। The Viral Fever द्वारा यह सिरीज़ निर्मित है इसका सीजन 1 सीजन 2 Amazon Prime ott पर रिलीज़ हुआ था। इसी तरह सीजन 3 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर 28 में को यह सीजन देख सकते हैं पूरे 8 एपिसोड होने वाले हैं।