Infinix Note 40 Pro: कम क़ीमत का 5G स्मार्टफोन, बढ़िया खूबियां के साथ

Infinix Note 40 Pro: अगर आप एक बहुत बढ़िया, कम क़मत में स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे हो तो आप के लिए इंफिनिक्स कंपनी एक बेहतरीन मोबाइल फोन लॉन्च किया हुआ है। आज कल मार्केट मे इस Infinix कंपनी की चर्चा बहुत हो रहीं हैं, एक से एक बेहतरीन मोबाइल फोन लॉन्च लॉन्च हो रहें हैं लेकीन Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन मोबाइल कम क़ीमत में मिल रहा हैं।

Infinix Note 40 Pro
Infinix Note 40 Pro

Infinix Note 40 Pro Launch Date In India

इस अप्रैल के महीने मे बहुत सारे मोबाइल फोन लॉन्च हों रहे हैं, इसीके साथ इंफिनिक्स कंपनी अपना नया स्मार्टफोन मॉडल Infinix Note 40 Pro लॉन्च कर रहीं हैं। यह स्मार्टफोन 5G और वायरलेस चार्जर के साथ अप्रैल के महीने मे लॉन्च हो गया है। मोबाइल न्यूज़ पोर्टल से यह पता चल गया है ही यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल 2024 को लॉन्च हों गया है।

Infinix Note 40 Pro Specifications

इस स्मार्टफोन मॉडल की खास बात करें तो, यह स्मार्टफोन अपको वायरलेस चार्जर के साथ मिल रहा है और 5000mAh बैटरी भी मील रही है यह बैटरी अपके पुरे दिन से भी ज्यादा चलनी वाली हैं। इसिके साथ हम फूल स्पेसिफिक्शन देखने वाले हैं

Infinix Note 40 Pro RAM & STORAGE

रैम और स्टोरेज यह Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलता हैं, और इसके साथ में 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलाता है। यह काफ़ी बेहतरीन मोबाइल फोन फ़ोन लेकीन रैम की बात करें तो क़ीमत के हिसाब से तो बढ़िया हैं, इस स्मार्टफोन मे हाई लेवल के गेम खेल सकते है लेकीन ज्यादा टाईम खेल नहीं सकते यह बात की इस में कमियां हैं। गेमिंग यूजर केलिए यह स्मार्टफोन इतना ठीक नहीं है सारा दिन जो गेम मे रहते हैं उनके लिए ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करता।

Infinix Note 40 Pro Display

Infinix Note 40 Pro Display

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह स्मार्टफोन डिस्प्ले 6.78इंच मिलता हैं,FHD+ के साथ AMOLED DISPLAY भी मिलता है। जो की बहुत बड़ी अच्छी क्वॉलिटी दे सकता हैं, साथ में रिफ्रेश रेट 120Hz भी मिलता है। रिज़ॉल्यूशन 2436×1080 पिक्सल के कहीं सारे खूबियां मितली है। इसमें और एक ख़ास बात हैं की 1300nits का ब्राइटनेस भी है।

Infinix Note 40 Pro Battery & Charger

यह बात सामने आ रही है की इस कंपनी बेहत अच्छी क्वॉलिटी के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जाता हैं यह बात इस स्मार्टफोन मे बहुत ज्यादा मात्रा में अच्छी हैं। 20W के वायरलेस चार्जर के साथ और 45W चार्जर के साथ फास्ट चार्जर भी मिलता हैं जो बहुत कम समय मे स्मार्टफोन चार्ज कर सकता हैं और हमे इस स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी की क्षमता मिल जाती हैं।

Infinix Note 40 Pro Camera

अब बात करते हैं इस Infinix Note 40 Pro के कैमरा की जो बेहत ना जवाब है इस स्मार्टफोन मे हमें रियल कैमेरा है जो 108MP का होने वाला है और साथ मे और दो रियल कैमरे है जो 2MP मैक्रो कैमरा के एक एक कैमरे होने वाला है फ्रंड कैमरे की बात यह है की 32MP के साथ होने वाला है। इस रियल कैमेरा और फ्रंड कैमरा दोनो की क्वॉलिटी बहुत बढ़िया हैं।

Infinix Note 40 Pro Camera

यह भी पढ़ें >>

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price In India: AI और बहुत सारे फीचर्स के हुआ लॉन्च

Oppo Reno 11F 5G: इस सीरिज मे सबसे सस्ता,धमाकेदार नए फीचर्स

Infinix Note 40 Pro Price In India

अब आख़िर मे इस स्मार्टफोन के प्राइज की बात करते है भारत मे लॉन्च होने साथ इसका प्राइज भी सामने आ गया है। बहुत बेहतरीन यह स्मार्टफोन अपनें ख़ास खूबियां के साथ भारत मे लॉन्च हो गया है जिसकी प्राइज भी बहुत कम है। मोबाइल न्यूज़ पोर्टल से यह पता चलता है कि इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुवाती क़ीमत 21,999 रू. कम से कम इस क़ीमत से यह स्मार्टफोन सुरू होता है। ऑनलाइन से भी आप यह Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन ख़रीद सकते है।

Spread the love

4 thoughts on “Infinix Note 40 Pro: कम क़ीमत का 5G स्मार्टफोन, बढ़िया खूबियां के साथ”

Leave a Comment

Exit mobile version