Google Pixel 8a Launch Date In India: नए AI फीचर्स के साथ बस इतनी हैं क़ीमत

Google Pixel 8a: मार्केट मे एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च होते रहते हैं, इसीके साथ Google का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। इस गूगल Pixel 8a मॉडल की क़ीमत पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा होने वाली है। यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 5G नेटवर्क मे लॉन्च होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम Google Pixel 8a के फुल स्पेसिफिक्शन की जानकारी लेने वाले हैं।

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

Google Pixel 8a Launch Date In India

गूगल कंपनी कुछ अलग ही स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं, पिछले साल में Google Pixel 7a लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन से थोड़ी ज्यादा क़ीमत रहने वाली है ऐसा मोबाइल न्यूज़ पोर्टल से पता चलता है। बताया जा रहा की इस स्मार्टफोन मे 6.1 इंच OLED डिस्प्ले है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह मॉडल अपनें कम क़ीमत साथ मई महिने लॉन्च होने जा रहा है, और यह बात सामने आ गई है की यह कंपनी इसके अपकमिंग Google I/O 2024 मई के इवेंट में इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है।

Google Pixel 8a Specifications

AI फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन बहुत और सारे फीचर्स आपके सामने लाने वाला है। 64 MP रियल कैमेरा के साथ 13MP का फ्रंड कैमेरा इस स्मार्टफोन मे देखने को मिल सकता है। 6.1 इंच OLED डिस्प्ले इस स्मार्टफोन हैं ऐसा बताया गया और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। और इस गूगल Pixel 8a में 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी भी दी गई है।

General

  • Android v14
  • Thickness: 8.9 mm
  • In Display Fingerprint Sensor

Display

  • 6.1 inch, OLED Screen
  • 1080 x 2400 pixels
  • 431 ppi
  • 1400 nits of peak HDR Brightness
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display

Camera

  • 64 MP + 13 MP Dual Rear Camera
  • 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
  • 13 MP Front Camera
  • IMX787

Technical

  • Google Tensor G3 Chipset
  • 3 GHz Processor
  • 8 GB RAM
  • 128 GB Inbuilt Memory
  • Memory Card Not Supported

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C

Battery

  • 4500 mAh Battery
  • 20W Fast Charge
  • 7.5W Wireless Charging

Google Pixel 8a Camera

बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो हमें इस स्मार्टफोन के अंदर 64 मेगापिक्सल का रियल कैमेरा देखने को मिल सकता है। और फ्रंड कैमेरा की बात करें तो यह कैमरा हमें इस स्मार्टफोन मे 13 मेगापिक्सल का देखने मील सकता हैं। कैमरे के मामले मे यह कंपनी बहुत बेहतरीन बताई जाती है उसके कैमरे के युवा पीढ़ियों को बहुत लगाव है। उसके फ्रंड कैमेरा से लेई हुईं सेल्फी की क्वॉलिटी बहुत रियल टाइप की हो जाती है, इसलिए इस स्मार्टफोन के कैमरे के दीवाने हैं।

Google Pixel 8a Display

Google Pixel 8a Display

अब बात करते है, इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो स्मार्टफोन मॉडल मे हमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता हैं। यह डिस्प्ले OLED डिस्प्ले देखने को मिलता हैं। 1080 x 2400 पिक्सल के 431 ppi भी देखने को मिल सकता है। FHD के साथ 1400 निट्स का ब्राइटनेस भी मिलता हैं। और रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहता है।

Google Pixel 8a RAM And Storege

इस गूगल Pixel 8a के रैम की बात करें तो इसमें हमें 8GB का RAM मिलाता है। इस रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं, और 8GB रैम साथ 256GB का भी स्टोरेज मिलात हैं। 3 Gen प्रॉसेसर के साथ यह स्मार्टफोन मिलने वाला है लेकीन इसके मैमोरी कार्ड की बात करें तो इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता। इसलिए इस स्मार्टफोन की एक ही बात ख़राब है की इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता।

Google Pixel 8a Battery And Charger

यह स्मार्टफोन मॉडल हमें वायरलेस चार्जर के साथ मिलाता हैं, बताया जा रहा की इस गूगल Pixel 8a में 7.5W का वायरलेस चार्जर मिलने वाला है। अब बात इस मोबाईल के बैटरी की तो इस मॉडल मे हमें 4500mAh की बैटरी मिलने वाली है और साथ मे 20W फास्ट चार्जर मिलने वाला है। इस 20W फास्ट चार्जर से आप कम समय मे अपना मोबाईल फोन चार्ज कर सकते है।

यह भी पढ़ें >>

Google Pixel 8a Price In India

अगले महीने मे यानी मई महिने लॉन्च होने वाले Google Pixel 8a की क़ीमत सामने आ चुकी है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ कनाड़ा में एक रिटेलर लिस्टिंग कहती है कि फोन की कीमत CAD 708.99 हैं। मतलब भारत मे क़ीमत लगभग 42,830 रु होने वाली है

Spread the love

2 thoughts on “Google Pixel 8a Launch Date In India: नए AI फीचर्स के साथ बस इतनी हैं क़ीमत”

  1. Wassup? sabkhabar18.com

    Did you know that it is possible to send letter fully legitimate way and authorized? We are offering a unique way of sending proposals through contact forms.
    Messages through Feedback Forms are highly unlikely to be labeled as spam, since they are deemed important.
    We are inviting you to take advantage of our service without any charge.
    We shall deliver up to 50,000 messages to you.

    The cost of sending one million messages is $59.

    This offer is automatically generated.
    Please use the contact details below to get in touch with us.

    Contact us.
    Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
    Skype live:feedbackform2019
    WhatsApp +375259112693
    WhatsApp https://wa.me/+375259112693

    We only use chat for communication.

    Reply

Leave a Comment

Exit mobile version