Rojgar Sangam Yojana 2024: छात्रों को मिलेंगे हर महीने 1,500 रु, आवेदन कैसे करें जानें पूरी जानकारी

Rojgar Sangam Yojana 2024: रोज़गार संगम योजना से आज तक 50 लाख से ज़्यादा भारतीय छात्रों को लाभ मिल चुका है पिछले साल इस योजना की शुरूवात हुई थी। प्रधान मंत्री द्वारा छात्रों को मील रहा है 1500 रु हर महीने मे इस योजना से तो Rojgar Sangam Yojana इस योजना को आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, क्या क्या डाकोमेंड्स लगने वाले हैं और ज्यादा क्या लाभ होने वाला है यह सब हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं।

Rojgar Sangam Yojana
Rojgar Sangam Yojana

Rojgar Sangam Yojana 2024:

इस योजना लाभ वही युवक ले सकतें है जिनको सरकारी नौकरी नहीं है। पिछले साल 2023 को रोजगार संगम योजना की शुरूवात की गई थी जब से शुरुवात की तबसे 50 लाख से ज़्यादा युवकों ने इस योजना का लाभ उठाया हैं। 12 वी पास हुए सभी युवक इस योजना से महिने में 1,000 रु से 1,500 रु तक रक्कम पा सकते हैं जिस राज्य यह योजना शुरू हैं उसी राज्य में इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा हैं बेरोजगार युवाओं को जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती तब तक हर युवाओं को इस योजना द्वारा महीने मे 1,000 रु से ले कर 1,500 रु तक आर्थिक सहायता दी जाती हैं।

रोजगार संगम योजना के लिए पात्रता

राज्य सरकार द्वारा शुरू किए रोजगार संगम योजना के लिए युवाओं कुछ पात्रता पूर्ण करणी चाहिए तो क्या है पात्रता यह हम नीचे दिए देखने वाले हैं।

  • आवेदन करने के लिए युवक मूल राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए युवक कम बुनियादी शिक्षा या कौशल प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए युवक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • यह योजना विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के लिए है।
रोजगार संगम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

रोजगार संगम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Rojgar Sangam Yojana को पात्र हुए यूवक को दस्तावेज़ की जरूरत पड़ सकती हैं तो आवश्यक दस्तावेज़ क्या है यह हम नीचे दिए गए सूची में देखने वाले हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का वर्तमान मोबाईल नम्बर
  • आवेदक का वर्तमान ईमेल ID
  • आवेदक का बैक पासबुक
  • आवेदक का पते का प्रमाण (सरकार द्वारा अनुमोदित दस्तावेज़)
  • आवेदक का कौशल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (आपके मैट्रिक/इंटर/स्नातक/स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र)

रोजगार संगम योजना के फ़ायदे

Rojgar Sangam Yojana इस योजना में अगर यूवक ने आवेदन करके लाभ लिया है तो उसे क्या क्या फ़ायदे होने वाले हैं यह हम देखने वाले हैं। बेरोजगार युवाओं को इस मिलने वाले राशी से अपनें शिक्षा के लिए उपभोग कर सकते हैं इस योजना अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दीया जाया हैं। अन्य कई नौकरी के लिए इस योजना से मिलने वाले आर्थिक सहायता से नौकरी कर सकते हैं, जब तक नौकरी नहीं मिल सकती तब तक इस योजना से लाभ मिलता रहता है। जब नौकरी मिल जाती है तब यह योजना से मिलने वाली राशि बंद हो जाती है अलग प्रकार से इस योजना का फ़ायदा होता हैं।

यह भी पढ़ें>>

रोजगार संगम योजना का फॉर्म कैसे भरें?

Rojgar Sangam Yojana 2024 इस योजना को आवेदन करने के लिए युवाओं को पहिले पात्र होना ज़रूरी है तब जाकर युवाओं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिय इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अलग अलग राज्य के लिए अलग वेबसाइट होती हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपके सामने नया पंजीकरण करने केलिए आएगा उस पर क्लिक करके करके पूरी जानकारी भर देना। उसकेे बाद आवश्यक दस्तावेज़ जैसे बैंक खाता पासबुक, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज़ अपलोड करना पड़ता है।

दस्तावेज़ अपलोड करने बाद आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करनी है और सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना पड़ता है। उसके बाद अपका फॉर्म मंजूर किया जायगा मंजूर होने पर अपको मेल किया जाता हैं और कुछ दिन बाद आपके खाते में पैसे जमा किए जाते हैं।

Rojgar Sangam Yojana 2024 Overview

योजना का नाम  रोजगार संगम योजना
शुरू की गईराज्य सरकार द्वारा  
संबंधित विभागसेवायोजन विभाग
लाभार्थीराज्य के शिक्षित युवा बेरोजगार
उद्देश्यबेरोजगार युवा लोगों को मासिक भत्ता देना
भत्ता राशि1,000 रु.से 1,500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://sewayojan.nic.in/

पूछे जाने वाले प्रश्नों: FAQs

रोजगार संगम योजना का क्या फ़ायदा हैं?

Rojgar Sangam Yojana का यह फ़ायदा हैं की नौकरी लगने तक मिलने वाले राशी से शिक्षा में उपयोग कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment

Exit mobile version